कौन से फल और सब्जी बनाते हैं गार्डन के लिए बेहतर खाद?

10 February 2024

Pic Credit: pinterest

आज के समय में किचन वेस्ट से बनने वाली खादों को खूब प्रमोट किया जाता है

Credit: pinterest

फल और सब्जी के छिलकों से बनने वाली खाद गार्डन के लिए बढ़िया होती है

Credit: pinterest

ये खाद केमिकल फ्री होती है साथ ही पौधों की बढ़िया ग्रोथ देती है

Credit: pinterest

ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है कि ये खाद कौन से फल-सब्जी से बनती है

Credit: social media

कुछ लोग जो भी किचन से निकलता है उसी से खाद बना लेते हैं जो गलत है

Credit: social media

आलू और प्याज के छिलके खाद बनाने के लिए परफेक्ट हैं

Credit: pinterest

हरी सब्जियों से निकलने वाले पत्तों से बढ़िया खाद बनाई जाती है

Credit: social media

लहसुन और प्याज के छिलकों से भी गार्डन की खाद बनाई जाती है

Credit: social media

संतरे, केले और अनार जैसे फलों के छिलकों से गार्डन खाद बना सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...