बिना देखभाल के भी तैयार हो जाते हैं ये फूल, नाम जानिए और लगाइए

04 July 2025

By: KisanTak.in

पिछले कुछ सालों से गार्डनिंग करना हमारे देश में ज्यादातर लोगों की खास दिलचस्पी हो गई है

Credit: pinterest

गार्डनिंग में दिलचस्पी

अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं लेकिन देखभाल नहीं कर पाते तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

आपके काम की खबर

आपको कुछ ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बता देते हैं जो कम से कम देखभाल में भी तैयार हो जाते हैं

Credit: pinterest

कम देखभाल वाले पौधे

इस लिस्ट में सबसे पहले पीले रंग के कनेर के फूलों का नाम आता है, आसानी से तैयार हो जाता है

Credit: pinterest

कनेर

अगर फूलों के पौधे लगाने हैं लेकिन देखभाल के लिए वक्त की कमी है तो सदाबहार के फूल लगा लें

Credit: pinterest

सदाबहार

इस लिस्ट में लाल रंग के सबसे खास फूल कहे जाने वाले गुड़हल के पौधे भी शामिल हैं

Credit: pinterest

गुड़हल

पीस लिली के फूलों को भी कम देखभाल की जरूरत होती है, आप घर पर लगा सकते हैं

Credit: pinterest

पीस लिली

आपको बता दें कि इन फूलों को बहुत ही कम पानी और नाममात्र की खाद पर्याप्त होती है

Credit: pinterest

कम पानी और नाममात्र की खाद

इन पौधों को आप कटिंग से लगा सकते हैं और पौधे तैयार होने के बाद खूब फूल देते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कटिंग से लगा सकते हैं