गमलों में भूलकर भी ना डालें ये खाद, झुलस जाएंगे पत्तियां!

22 May 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग से जुड़ने लगे हैं, घर में ही फल और सब्जी उगाते हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग में रुचि

गार्डन की अच्छी ग्रोथ के लिए सही हवा, प्रकाश और खाद-पानी की जरूरत होती है

Credit: pinterest

खाद-पानी जरूरी है

इसके लिए हमें ये जानना बहुत जरूरी है कि पौधों को कब कौन सी खाद दी जानी चाहिए

Credit: pinterest

कब-कौन सी खाद दें

होम गार्डन को हमेशा ऑर्गेनिक बनाए रखना अच्छा माना जाता है, इससे मिलने वाले उत्पाद हेल्दी होते हैं

Credit: pinterest

 गार्डन ऑर्गेनिक रखें

पौधों की रोपाई के साथ ही पहली खाद दें, इसके लिए मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट या कोकोपीट मिलाएं

Credit: pinterest

वर्मी या कोकोपीट

इसके बाद जरूरत पड़ने पर चाय पत्ती की खाद, वर्मी खाद, नीम की खली या कोकोपीट डालें

Credit: pinterest

ये जरूरी खादें हैं

अब ये भी जान लेते हैं कि पौधों को कौन सी खाद नहीं देनी चाहिए, जिससे पौधे सुरक्षित रहें

Credit: pinterest

कौन सी खाद ना डालें

पौधों में अधिक यूरिया, किचन वेस्ट के नाम पर सड़ा-गला भोजन या फिर सड़े पत्ते ना दें इससे फफूंद लगते हैं

Credit: pinterest

ये खादें ना दें

पौधों में सीधे गोबर भी डालें, इसमें मीथेन होता है जिससे पत्तियां झुलस सकती हैं, गोबर को खाद बनाकर ही डालें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

गोबर ना डालें