⁠गार्डन में कब, कौनसी और कितनी खाद देनी चाहिए? जानिए

22 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखने लगे हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग हमेशा गार्डन के पौधों की अच्छी ग्रोथ पाना चाहते हैं

Credit: pinterest

गार्डन की अच्छी ग्रोथ के लिए सही समय पर सही खाद-पानी देना जरूरी होता है

Credit: pinterest

मिट्टी की नमी देख कर सिंचाई का अंदाजा तो लग जाता है लेकिन खाद देने का सही समय कम लोगों को ही पता होता है

Credit: pinterest

आपको बता देते हैं कि पौधों को कब और कौन सी खाद दी जाती है

Credit: pinterest

जो पौधे तीन महीने में तैयार हो जाते हैं उन्हें 30-45 दिनों के अंतराल में एक-दो चम्मच खाद दें

Credit: pinterest

जिन पौधों को तैयार होने में 4-6 महीने लगते हैं उन्हें हर महीने एक-एक मुट्ठी खाद देनी चाहिए

Credit: social media

पौधों में वर्मी कंपोस्ट दिया जाता है, मिट्टी के साथ खाद मिला रहे हैं तो कोकोपीट डालें

Credit: social media

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए कभी-कभार नीम की खली वाली खाद भी डाल सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest