इनडोर प्लांट को कब देना है पानी? इस ट्रिक से पता लगाएं

03 July 2024

Pic Credit: Pinterest

आजकल घरों में इनडोर प्लांट लगाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है

Credit: Pinterest

लेकिन इनडोर प्लांट में पानी बहुत संभालकर डालना पड़ता है

Credit: Pinterest

अगर पानी की सही मात्रा नहीं मिली तो पौधे की जड़ खराब हो सकती है

Credit: Pinterest

इन पौधों की जड़ों को सूखने भी ना दें और पानी जरूरत से ज्यादा भी नहीं देना है

Credit: Pinterest

इनडोर प्लांट में पानी कब डालना है, ये टूथपिक से पता लग सकता है

Credit: Pinterest

इसके लिए आप एक टूथपिक लें और गमले की मिट्टी में डालें

Credit: Pinterest

टूथपिक निकालने पर अगर उसमें मिट्टी लगी है और वह गीली है...

Credit: Pinterest

तो इसका मतलब है कि पौधे को पानी की जरूरत नहीं है

Credit: Pinterest

अगर टूथपिक सूखी और साफ सुथरी है तो समझ लें कि पौधे को पानी देने की जरूरत है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है