गर्मी में पौधों को किस वक्त दें पानी? जानिए सबसे सही समय 

21 May 2025

By: KisanTak.in

कम ही लोगों को पता है कि इतनी तेज गर्मी में पौधों को भी पानी देने का सही और गलत समय होता है  

Credit: pinterest

कब देना है पानी?

इसलिए हम आपको गर्मी के दिनों पौधों को पानी देने का सही वक्त बता रहे हैं

Credit: pinterest

जानना जरूरी

जल्दी सुबह करीब 5-7 बजे के बीच तापमान कम होता है, जिससे पानी धीरे-धीरे मिट्टी में समाता है और जड़ें ज्यादा सोखती हैं

Credit: pinterest

सबसे बेस्ट टाइम

या फिर शाम को 6–7:30 बजे के बीच सूरज ढलने के बाद पानी दें, ताकि ये धूप में भाप न बने और पौधे राहत महसूस करें

Credit: pinterest

दूसरा विकल्प

दोपहर के वक्त तो पौधों को कभी पानी नहीं देना चाहिए, इससे पत्तियां जल भी सकती हैं

Credit: pinterest

ये कभी ना करें

पानी सीधा पौधे की जड़ में देना चाहिए ताकि नमी वहां बनी रही जहां ज़रूरत है. पत्तियों पर पानी डालने से फंगल इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है

Credit: pinterest

जड़ों पर ही डालें

पौधे की सिर्फ सतह गीली न करें, पौधे को धीरे से गहराई तक पानी दें ताकि जड़ें गहरी और मजबूत बनें

Credit: pinterest

ऐसे पानी दें

हर दिन पानी देना ज़रूरी नहीं, मिट्टी सूखने पर ही दें. उंगली डालकर जांचें, अगर 1–2 इंच सूखी हो तभी पानी दें

Credit: pinterest

मिट्टी की नमी

मिट्टी की सतह पर सूखी घास या पत्तियां डालें, जिससे पानी जल्दी न सूखे और नमी बनी रहे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मल्च