21 May 2025
By: KisanTak.in
कम ही लोगों को पता है कि इतनी तेज गर्मी में पौधों को भी पानी देने का सही और गलत समय होता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गर्मी के दिनों पौधों को पानी देने का सही वक्त बता रहे हैं
Credit: pinterest
जल्दी सुबह करीब 5-7 बजे के बीच तापमान कम होता है, जिससे पानी धीरे-धीरे मिट्टी में समाता है और जड़ें ज्यादा सोखती हैं
Credit: pinterest
या फिर शाम को 6–7:30 बजे के बीच सूरज ढलने के बाद पानी दें, ताकि ये धूप में भाप न बने और पौधे राहत महसूस करें
Credit: pinterest
दोपहर के वक्त तो पौधों को कभी पानी नहीं देना चाहिए, इससे पत्तियां जल भी सकती हैं
Credit: pinterest
पानी सीधा पौधे की जड़ में देना चाहिए ताकि नमी वहां बनी रही जहां ज़रूरत है. पत्तियों पर पानी डालने से फंगल इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है
Credit: pinterest
पौधे की सिर्फ सतह गीली न करें, पौधे को धीरे से गहराई तक पानी दें ताकि जड़ें गहरी और मजबूत बनें
Credit: pinterest
हर दिन पानी देना ज़रूरी नहीं, मिट्टी सूखने पर ही दें. उंगली डालकर जांचें, अगर 1–2 इंच सूखी हो तभी पानी दें
Credit: pinterest
मिट्टी की सतह पर सूखी घास या पत्तियां डालें, जिससे पानी जल्दी न सूखे और नमी बनी रहे
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest