02 July 2025
By: KisanTak.in
अगर पौधे में नई पत्तियां नहीं निकल रहीं या हर वक्त ढीला लग रहा है, तो ये संकेत हैं कि मिट्टी बेजान हो चुकी है
Credit: pinterest
गमले की मिट्टी अगर बहुत सख्त हो गई है या बहुत जल्दी पानी निकाल देती है, तो ये संकेत है कि मिट्टी बदलनी पड़ेगी
Credit: pinterest
पौधे में पोषक तत्वों की कमी मिट्टी से ही आती है. अगर इसकी लगातार पत्तियां पीली हो रही हैं तो समझें मिट्टी में दम नहीं बचा
Credit: pinterest
पौधे से अगर जड़ सड़न की बदबू आए या फंगल इंफेक्शन दिखे तो तुरंत गमले की मिट्टी बदलें, वरना पौधा मर भी सकता है
Credit: pinterest
अगर पौधे की जड़ें मिट्टी से बाहर निकलने लगीं हैं या नीचे से दिख रही हैं, इसका मतलब है कि पौधा जगह मांग रहा है
Credit: pinterest
गमले की मिट्टी में अगर कीटाणु या कीड़े ज़्यादा हो गए होंगे तो ये भी एक संकेत है कि मिट्टी अब पौधे के लिए सुरक्षित नहीं बची
Credit: pinterest
जब गमले की मिट्टी का टेक्सचर बदल गया हो, ये बहुत रेतीली या बहुत चिकनी लगने लगे तो पौधे को नई मिट्टी दें
Credit: pinterest
आमतौर पर हर गमले की मिट्टी 12 से 24 महीने के अंतराल में बदल देना चाहिए या उसमें थोड़ी नई मिट्टी मिलानी चाहिए
Credit: pinterest
पौधे में बार-बार कीट या फंगस आ रहा हो तो इसका मतलब है कि मिट्टी में बैक्टीरिया या खराब तत्व हो सकते हैं. इसे तुरंत बदलें
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest