गमलों की मिट्टी कब बदलनी चाहिए, कैसे पहचानें इसके संकेत? 

02 July 2025

By: KisanTak.in

अगर पौधे में नई पत्तियां नहीं निकल रहीं या हर वक्त ढीला लग रहा है, तो ये संकेत हैं कि मिट्टी बेजान हो चुकी है

Credit: pinterest

पौधा बढ़ना बंद कर दे

गमले की मिट्टी अगर बहुत सख्त हो गई है या बहुत जल्दी पानी निकाल देती है, तो ये संकेत है कि मिट्टी बदलनी पड़ेगी

Credit: pinterest

पानी ऊपर ही रह जाए

पौधे में पोषक तत्वों की कमी मिट्टी से ही आती है. अगर इसकी लगातार पत्तियां पीली हो रही हैं तो समझें मिट्टी में दम नहीं बचा

Credit: pinterest

पत्तियां पीली या भूरा किनारा

पौधे से अगर जड़ सड़न की बदबू आए या फंगल इंफेक्शन दिखे तो तुरंत गमले की मिट्टी बदलें, वरना पौधा मर भी सकता है

Credit: pinterest

मिट्टी में बदबू या फफूंदी

अगर पौधे की जड़ें मिट्टी से बाहर निकलने लगीं हैं या नीचे से दिख रही हैं, इसका मतलब है कि पौधा जगह मांग रहा है

Credit: pinterest

जड़ों से गमला भर जाना

गमले की मिट्टी में अगर कीटाणु या कीड़े ज़्यादा हो गए होंगे तो ये भी एक संकेत है कि मिट्टी अब पौधे के लिए सुरक्षित नहीं बची

Credit: pinterest

कीड़े या चीटियां लगें

जब गमले की मिट्टी का टेक्सचर बदल गया हो, ये बहुत रेतीली या बहुत चिकनी लगने लगे तो पौधे को नई मिट्टी दें

Credit: pinterest

मिट्टी बहुत हल्की या बहुत सख्त 

आमतौर पर हर गमले की मिट्टी 12 से 24 महीने के अंतराल में बदल देना चाहिए या उसमें थोड़ी नई मिट्टी मिलानी चाहिए

Credit: pinterest

2 साल से ज्यादा

पौधे में बार-बार कीट या फंगस आ रहा हो तो इसका मतलब है कि मिट्टी में बैक्टीरिया या खराब तत्व हो सकते हैं. इसे तुरंत बदलें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पौधे में बार-बार रोग