गमलों में कब और कैसे करें कोकोपीट का इस्तेमाल?

06 July 2025

By: KisanTak.in

कोकोपीट ब्लॉक या लूज फॉर्म में अच्छी क्वालिटी का ही लें. ये देखें कि वह साफ और बिना रसायन वाला हो तो और भी बढ़िया

Credit: pinterest

कोकोपीट चुनें

अगर कोकोपीट ब्लॉक वाला है, तो इस्तेमाल से पहले एक टब में रखें और 4–5 गुना पानी भरें. फिर कुछ ही मिनटों में कोकोपीट फूलकर मिट्टी जैसा हो जाएगा

Credit: pinterest

पहले से भिगोएं

जब कोकोपीट पूरी तरह से फूल जाए तो उसका अतिरिक्त पानी निकाल दें. इसमें बहुत ज्यादा नमी नहीं होनी चाहिए वरना पौधा सड़ा सकता है

Credit: pinterest

एक्स्ट्रा पानी निकालें

गमले के लिए कोकोपीट 40% + गार्डन मिट्टी 40% + कंपोस्ट/वर्मी कंपोस्ट 20% के अनुपात में अच्छे से मिलाएं

Credit: pinterest

सही मिक्स तैयार करें

अच्छे से मिलाने के बाद इस मिक्स को गमले में भरें. गमले में ड्रेनेज के लिए पहले नीचे कुछ पत्थर या कोयले के टुकड़े रखना ना भूलें

Credit: pinterest

गमलों में भरें

इसके बाद गमले में पौधा लगाएं. बता दें कि कोकोपीट का मिक्स सॉफ्ट होता है, जिससे पौधे की जड़ें आसानी से फैलती हैं

Credit: pinterest

पौधा लगाएं

दरअसल, कोकोपीट नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है, इसलिए बार-बार पानी देने से बचें. पहले ऊंगली से नमी चेक करें

Credit: pinterest

पानी दें लेकिन ध्यान से

कोकोपीट में पोषक तत्व ज्यादा नहीं होते हैं, इसलिए समय-समय पर गमले में लिक्विड फर्टिलाइज़र या जैविक खाद भी डालते रहें

Credit: pinterest

उर्वरक मिलाएं

खास बात है कि कोकोपीट लंबे समय तक चलता है. आप पुराने कोकोपीट को सुखाकर, छानकर और थोड़ी ताज़ा खाद मिलाकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

दोबारा इस्तेमाल करें