पौधों में कब और कैसे खाद डालें? यहां समझिए काम की टिप्स

05 February 2025

Pic Credit: pinterest

गार्डनिंग तो सब करते हैं लेकिन पौधों की मूल जरूरतें हर कोई नहीं समझ पाता है

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको पौधे में खाद डालने की कुछ टिप्स बता रहे हैं

Credit: pinterest

इंडोर प्लांट्स को आउटडोर प्लांट्स की तुलना में कम खाद चाहिए होता है

Credit: pinterest

अगर हाल ही में गमले की मिट्टी बदली है तो तुरंत खाद डालने की जरूरत नहीं होती

Credit: pinterest

आम तौर पर पौधों को बढ़ते मौसम में हर 4-6 सप्ताह में खाद देते हैं

Credit: pinterest

अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में पौधों को खाद दे सकते हैं

Credit: pinterest

ये भी ध्यान रखें कि गर्मियों में सुबह या शाम के समय ही खाद डालें

Credit: pinterest

गर्मियों में दोपहर में खाद देने से पौधे की पत्तियां जल सकती हैं

Credit: pinterest

बारिश में जब खाद दे तो गमले की मिट्टी सूखी होना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है