कब और कैसे बदलें गमले की मिट्टी? जानिए जरूरी टिप्स

27 October 2024

Pic Credit: pinterest

होम गार्डनिंग का चलन अब खूब चल पड़ा है और लगभग सभी लोग करने लगे हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कब और कैसे गमले की मिट्टी बदलनी है

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग में गमलों की मिट्टी हर दो साल में बदल देनी चाहिए

Credit: pinterest

कई बार गमले की मिट्टी बदलते वक्त पौधों को भी नुकसान हो जाता है

Credit: pinterest

जब मिट्टी बदलनी हो तो दो-तीन दिन पहले इसे गीला कर लें

Credit: pinterest

दो-तीन दिन बाद गमले को चारों तरफ से हाथ से ठोककर मिट्टी ढीली कर लें

Credit: pinterest

इसके बाद मिट्टी जब भुरभुरी सी हो जाए तो खुरपी से बाहर निकाल लें

Credit: pinterest

इस दौरान ध्यान रखें कि पौधे की जड़ ना कट पाए

Credit: pinterest

गमला खाली करने के बाद इसमें कंपोस्ट मिली हुई नई मिट्टी डाल लें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है