गर्मियों में गमलों में कब और कितना पानी दें? जानिए

17 March 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मियां अब आ गई हैं और ऐसे में पौधों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको गर्मी के दिनों में गमलों में पानी देनी की कुछ टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

ये तो हर कोई समझता है कि गर्मी में हर पौधे को ज्यादा से ज्यादा पानी चाहिए होता है

Credit: pinterest

हमेशा याद रखें कि पौधों को पानी या तो सुबह दें या फिर शाम के वक्त देना चाहिए

Credit: pinterest

गर्मी के दिनों में ये चेक करें कि गमले की मिट्टी सूखने से पहले ही हर हाल में पानी डाल दें

Credit: pinterest

कोशिश करें कि पौधों में सुबह-सुबह ही पानी डाल दें, इससे पूरे दिन का कोटा पूरा हो जाएगा

Credit: pinterest

वहीं अगर सुबह के वक्त चूक जाएं तो शाम को पानी भी पौधों को पानी दे सकते हैं

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि पौधों को कभी भी दोपहर में पानी ना दें, इससे पत्तियां जल सकती हैं

Credit: pinterest

पानी देने से पहले उंगली से मिट्टी की नमी जरूर चेक करें. अगर मिट्टी गीली लगे तो पानी ना दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है