फूलों की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले में क्या भरें?

02 August 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों हमारे देश में होम गार्डनिंग खूब की जाने लगी है

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग हमेशा पौधों की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं

Credit: pinterest

अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी, खाद, पानी और प्रकाश का संतुलन बना रहना चाहिए

Credit: pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले में साफ-सुथरी और भुरभुरी मिट्टी भरें

Credit: pinterest

मिट्टी के साथ 2:1:1 अनुपात का ध्यान रखते हुए ऑर्गेनिक खाद और रेत भरें

Credit: pinterest

अब पौधों को रोपकर गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां धूप आती हो

Credit: pinterest

रोजाना पौधों के लिए 8 घंटे की धूप बहुत ज्यादा जरूरी होती है

Credit: pinterest

पौधों को कितना पानी देना है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए

Credit: pinterest

केलव मिट्टी गीली होने जितना ही पानी दें, अधिक जलभराव नहीं करना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है