कई बार गमले की मिट्टी लंबे समय तक ऐसे ही उपयोग करते रहने से सख्त हो जाती है
Credit: pinterest
गमले की सख्त मिट्टी पौधे की ग्रोथ रोक देती है और कई बार पौधा मर भी जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले की सख्त मिट्टी को सॉफ्ट करने का उपाय बता रहे हैं
Credit: pinterest
मिट्टी को सॉफ्ट करने के लिए इसमें सबसे पहले थोड़ा पानी डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें
Credit: pinterest
जब गमले में सारा पानी समा जाए तो फिर मिट्टी की ऊपर परत को खुरपी से गोड़े
Credit: pinterest
धीरे-धीरे खुरपी की गुड़ाई गहराई तक करते जाएं और मिट्टी की ढेले भी तोड़ते जाएं
Credit: pinterest
अगर लगे कि मिट्टी ज्यादा सख्त है और खुरपी से अच्छे से नहीं टूट रही है
Credit: pinterest
ऐसे में गमले को बाहर से चारो तरफ से हाथ से ठोकें और सारी मिट्टी जमीन पर उढ़ेल लें
Credit: pinterest
गमले से मिट्टी बाहर निकालकर पानी छिड़कें और अच्छे से तोड़कर सॉफ्ट करें और वापस गमले में भर दें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है