अगर कठोर हो गई गमले की मिट्टी तो क्या करें? जानिए

28 October 2024

Pic Credit: pinterest

कई बार होता है कि गमले की मिट्टी सूखी और छूने पर पत्थर जैसी लगती है

Credit: pinterest

या अगर गमले की मिट्टी में दरारें दिख रही हैं तो समझ लें कि मिट्टी सिकुड़ रही है

Credit: pinterest

ऐसा तब होता है जब मिट्टी अत्यधिक गर्मी में लंबे समय तक रहे या फिर पानी की कमी रह जाए

Credit: pinterest

इसलिए आज हम आपको गमले की सूखी मिट्टी को ढीला करना बता रहे हैं

Credit: pinterest

इसमें सबसे पहले तो आप थोड़ा पानी डालकर मुलायम करने की कोशिश करें

Credit: pinterest

पानी डालकर आधे घंटे रुकें और फिर दोबारा से पानी छिड़क दें

Credit: pinterest

दो तीन बार ये प्रक्रिया करने से मिट्टी ढीली सी लगने लगेगी

Credit: pinterest

जब मिट्टी ढीली हो जाए तो इसे खुरपी से हल्की-हल्की खोद दें

Credit: pinterest

लेकिन इस दौरान पौधे की जड़ को नुकसान ना होने दें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है