14 June 2025
By: KisanTak.in
मनी प्लांट की बोतल का पानी हर 5–7 दिन में बदलें. बासी पानी में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो इसकी जड़ें सड़ा सकते हैं
Credit: pinterest
बोतल के अंदर काई या गंदगी दिखे तो उसे अच्छी तरह धो लें. जड़ों पर जमी गंदगी भी हाथ हटाएं
Credit: pinterest
मनी प्लांट की बोतल में नल का बहुत क्लोरीन वाला पानी न डालें. इसमें RO, फिल्टर्ड या 24 घंटे रखा हुआ पानी सबसे अच्छा होता है
Credit: pinterest
सीधी तेज धूप में मनी प्लांट मुरझाता है. बोलत वाले मनी प्लांट को हवादार, रोशनी वाली परछाईं में रखें
Credit: pinterest
कई लोग बोतल में मिट्टी या कंकड़ डाल देते हैं, ऐस ना करें. बोतल में मिट्टी या ज्यादा चीजें डालने से पानी खराब होता है. पानी साफ और जड़ें खुली हों
अगर मनी प्लांट की जड़ें काली या सड़ी लग रही हों तो इन्हें काट दें. स्वस्थ सफेद जड़ें ही रखें
Credit: pinterest
अगर इसमें कोई मुरझाई या पीली पत्तियां दिखें तो इन्हें तुरंत काट दें. इससे पौधा नई पत्तियां जल्दी निकालता है
Credit: pinterest
अगर पौधा बहुत कमजोर है तो घर में बनी गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट की 1–2 बूंदें महीने में एक बार डाल सकते हैं
Credit: pinterest
अगर मनी प्लांट की हालात बिगड़ जाएं तो किसी हेल्दी डंडी की 4–6 इंच लंबी कटिंग लें और नई बोतल में रखें. 7–10 दिन में नई जड़ें आने लगेंगी
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest