बोतल में लगा मनी प्लांट मुरझाए या पीला पड़े तो क्या करें?

14 June 2025

By: KisanTak.in

मनी प्लांट की बोतल का पानी हर 5–7 दिन में बदलें. बासी पानी में बैक्टीरिया पनपते हैं, जो इसकी जड़ें सड़ा सकते हैं

Credit: pinterest

पानी को तुरंत बदलें

बोतल के अंदर काई या गंदगी दिखे तो उसे अच्छी तरह धो लें. जड़ों पर जमी गंदगी भी हाथ हटाएं

Credit: pinterest

गंदगी साफ करें

मनी प्लांट की बोतल में नल का बहुत क्लोरीन वाला पानी न डालें. इसमें RO, फिल्टर्ड या 24 घंटे रखा हुआ पानी सबसे अच्छा होता है

Credit: pinterest

साफ और फिल्टर्ड पानी 

सीधी तेज धूप में मनी प्लांट मुरझाता है. बोलत वाले मनी प्लांट को हवादार, रोशनी वाली परछाईं में रखें

Credit: pinterest

धूप का सही संतुलन

कई लोग बोतल में मिट्टी या कंकड़ डाल देते हैं, ऐस ना करें. बोतल में मिट्टी या ज्यादा चीजें डालने से पानी खराब होता है. पानी साफ और जड़ें खुली हों

सिर्फ पानी में रखें

अगर मनी प्लांट की जड़ें काली या सड़ी लग रही हों तो इन्हें काट दें. स्वस्थ सफेद जड़ें ही रखें

Credit: pinterest

सड़ी जड़ें काट दें

अगर इसमें कोई मुरझाई या पीली पत्तियां दिखें तो इन्हें तुरंत काट दें. इससे पौधा नई पत्तियां जल्दी निकालता है

Credit: pinterest

पीली पत्तियां हटा दें

अगर पौधा बहुत कमजोर है तो घर में बनी गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट की 1–2 बूंदें महीने में एक बार डाल सकते हैं

Credit: pinterest

थोड़ा लिक्विड खाद डालें 

अगर मनी प्लांट की हालात बिगड़ जाएं तो किसी हेल्दी डंडी की 4–6 इंच लंबी कटिंग लें और नई बोतल में रखें. 7–10 दिन में नई जड़ें आने लगेंगी

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

नई कटिंग से दोबारा शुरू