25 May 2025
By: KisanTak.in
सबसे पहली चीज ये कि गमले के पास कोई मीठी चीज़ न छोड़े. चींटियां मीठे की ओर आकर्षित होती हैं और वहीं बस जाती हैं
Credit: pinterest
पौधे में अगर चींटी लग जाएं तो 1 भाग सफेद सिरका और 3 भाग पानी मिलाकर स्प्रे करें. इससे पत्तियों को नुकसान नहीं होगा और चींटियां भी भाग जाएंगी
Credit: pinterest
नीम के तेल को पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें. यह एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो चींटियों और उनके साथ आए कीटों को मारता है
Credit: pinterest
वहीं आप गमले के चारों ओर या मिट्टी की सतह पर दालचीनी छिड़कें. इसकी गंध से चींटियां कोसों दूर रहती हैं
Credit: pinterest
चाहें तो थोड़ी सी चीनी में बोरिक एसिड मिलाकर भी गमले के पास रख सकते हैं. चींटियां इसे खाकर कॉलोनी में ले जाती हैं, जिससे उनकी पूरी कॉलोनी ही खत्म हो जाती है
Credit: pinterest
कभी-कभी चींटियां गमले में ही घर बना लेती हैं. अगर बहुत चींटियां हो गई हैं, तो पौधे की जड़ें निकालकर नई मिट्टी में लगाने से काम बन सकता है
Credit: pinterest
गमले के किनारे या पौधे की तने पर वैसलीन या ग्रीस लगाएं, जिससे चींटियां ऊपर नहीं चढ़ पाएंगी. ये एक तरह का चींटियों के लिए स्टिकी ट्रैप बन जाएगा
Credit: pinterest
हल्दी या मिर्च का पाउडर चींटियों के लिए एक प्राकृतिक रिपेलेंट की तरह काम करता है. इसे गमले के किनारे छिड़कने से वे भाग जाती हैं
Credit: pinterest
दरअसल, चींटियां अकसर उन कीटों के पीछे आती हैं जो पौधे से रस चूसते हैं. यदि पौधें पर माहू दिखें, तो पहले उन्हें हटाएं. साबुन और पानी का हल्का स्प्रे कारगर रहेगा
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest