बढ़ते शहरीकरण के साथ लोगों में गार्डनिंग का शौक भी बढ़ा है
Credit: pexels
आपने भी अपनी छत को बगिया बनाने का सोचा है तो ये खबर आपके लिए ही है
Credit: pexels
छत पर बागवानी या गार्डनिंग करने से पहले कुछ बातें जान लेनी चाहिए
Credit: pexels
सबसे पहले छत को वाटरप्रूफिंग करा लें नहीं तो लीकेज और नमी का खतरा बढ़ जाता है
Credit: pexels
इसके लिए छत पर क्ले-टाइल्स या ड्रेनेज मेट बिछवा सकते हैं
Credit: pexels
छत पर गार्निंग से पहले जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था जरूर कराएं
Credit: pexels
सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करें इससे पानी की बचत होगी
Credit: pexels
इसके अलावा अधिक तेज प्रकाश को रोकने के भी उपाय करने होंगे
Credit: pexels
समय-समय पर छत की सफाई करनी भी बहुत जरूरी है
Credit: pexels
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...