गमले में गुलाब का पौधा लगाने से पहले जानें ये जरूरी बातें, तभी फूलेगा पौधा

26 June 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों हमारे देश में तेजी से होम गार्डनिंग करने वाले लोग बढ़ रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग घर में ही फल-सब्जी और फूलों के पौधे लगाते हैं

Credit: pinterest

फूल लगाने वाले ज्यादातर लोग गुलाब के पौधे ही घर में लगाना पसंद करते हैं

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं गुलाब के पौधे गार्डन में लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखें

Credit: pinterest

गुलाब के पौधे लगाते हुए एक मीडियम साइज का गमला लेना होगा

Credit: pinterest

इस गमले में मिट्टी के साथ, गोबर की खाद मिलाकर गमले में भरना होगा

Credit: pinterest

अब गुलाब के कलमों में आप को खास ट्रीटमेंट करने की जरूरत होगी

Credit: pinterest

इस कलम को तिरछा काटकर कलम के मुंह पर गोबर का लेंप लगा कर रोप दें

Credit: pinterest

रोपाई के बाद हल्का पानी दें, 30 दिनों बाद फिर एक मुट्ठी गोबर की खाद डालें

Credit: pinterest

नमी बनाएं रखें, 3-4 महीने में पौधे से फूल खिलने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है