कब करनी चाहिए गुलाब की कटिंग? यहां जानें

28 April 2024

Pic Credit: pinterest

हम सबके घरों में गुलाब का फूल लगा होता है

Credit: pinterest

लेकिन बहुत सारे लोग गुलाब की कटिंग का सही समय नहीं जानते

Credit: pinterest

गुबाल की कटिंग होली से 15 दिन बाद और दिवाली से 15 दिन पहले करना चाहिए

Credit: pinterest

अगर ये समय निकल गया तो भी आप अपने गुलाब का हल्की-फुल्की छंटाई कर दें

Credit: pinterest

इससे आपके गुलाब में नई टहनियां आनी शुरू हो जाएंगी

Credit: pinterest

इस छंटाई से गुलाब पर लग रहे कीड़े या फंगस भी हट जाते हैं

Credit: pinterest

गुलाब की कटिंग करने के बाद इसमें पानी डालें और अगले दिन गुड़ाई करें

Credit: pinterest

इसके बाद गुलाब के पौधे को थोड़ा सूखने दें ताकि जड़ों तक हवा जा सके

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि इस रोज पानी नहीं देना है, लेकिन मिट्टी को एकदम ड्राई होने से भी बचाएं

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है