4 स्टेप में समझे गार्डन में किसी भी पौधे की ग्रोथ कैसे सुधारें?

27 December 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों देश की बड़ी आबादी होम गार्डनिंग से जुड़ रही है

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग हमेशा पौधों की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं

Credit: pinterest

अधिकांश लोगों की शिकायत है कि उनके पौधों की अच्छी ग्रोथ नहीं होती है

Credit: pinterest

आइए आपको बता देते हैं कि किसी भी पौधे की बेसिक जरूरत क्या है

Credit: pinterest

कोई भी पौधा लगाएं बस 4 खास बातों का ध्यान रखना होगा

Credit: pinterest

सबसे पहले जो गमला ले रहे हैं वो पौधे के साइज के हिसाब से होना चाहिए

Credit: pinterest

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट और रेत जरूर मिलाएं, इससे मिट्टी में जलधारण क्षमता और पौधों में अंकुरण क्षमता बढ़ेगी

Credit: pinterest

पौधा रोपने के बाद उसे ऐसी जगह पर रखना है जहां बराबर धूप आती रहे

Credit: pinterest

पौधों की सिंचाई तभी करें जब मिट्टी की नमी सूखने लगे, इस तरीके से पौधे अच्छा ग्रो करेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है