गमले में टमाटर लगाने का सही तरीका जानिए, फलों से लद जाएगा पौधा

05 July 2025

By: KisanTak.in

हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती और बागवानी के साथ होम गार्डनिंग में भी रुचि रखते हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग में भी रुचि

आपको बता दें कि आजकल लोग फल-सब्जी और मसाले घर में ही उगाने लगे हैं

Credit: pinterest

घर में ही फल-सब्जी

आप भी गार्डनिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो टमाटर के पौधे लगा सकते हैं, आइए सही तरीका भी जानें

Credit: pinterest

टमाटर रोपने का सही तरीका

टमाटर के पौधे लगाने के लिए मीडियम साइज का गमला लेना होगा, इसमें नीचे एक छेंद कर दें

Credit: pinterest

मीडियम साइज का गमला

इसमें साफ-सूखी और भुरभुरी मिट्टी भरें, मिट्टी के साथ ही वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाएं

Credit: pinterest

मिट्टी कैसी रखें

इसमें रोपे जाने वाला पौधा अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, पौधा रोपकर हल्का पानी दें

Credit: pinterest

अच्छी क्वालिटी का पेड़

इसके बाद गमले को ऐसी जगह पर रखिए जहां दिनभर की हल्की धूप आती रहनी चाहिए

Credit: pinterest

हल्की धूप आती रहे

40 दिन बाद इस गमले में फिर से एक मुट्ठी खाद डाल दीजिए इससे पौधे में खूब फूल बनेंगे

Credit: pinterest

एक मुट्ठी खाद

फूल आने के बाद धूप, पानी और हवा लगने दें इससे अच्छी क्वालिटी के फल बनेंगे

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

धूप, पानी और हवा