पौधों में सुहागा डालने से क्या होता है? जानें इस्तेमाल का तरीका

21 April 2025

Pic Credit: pinterest

सुहागा असल में बोरेक्स ही है जो पौधों में डाला जाता है

Credit: pinterest

सुहागा मिट्टी में जाकर पौधे की जड़ें, फल और फूल को घना करता है

Credit: pinterest

एक तरह से सुहागा या बोरेक्स पौधे के लिए बूस्टर डोज से कम नहीं

Credit: pinterest

इसकी खासियत ये है कि बोरेक्स से पौधे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं दिखते

Credit: pinterest

इसलिए आप अग्निरोधी, कीटनाशक और फफूंदनाशी के तौर पर इसे डाल सकते हैं

Credit: pinterest

एक तरह से देखा जाए तो सुहागा पौधे की हर तरह की समस्या का हल है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि सुहागा का इस्तेमाल कैसे करना है

Credit: pinterest

पहले आप सुहागा के 4 टुकड़े करिए और फिर इन्हें गमले की मिट्टी में गाड़ दीजिए

Credit: pinterest

फिर ये सुहागा हर रोज पानी के साथ-साथ जड़ों में घुलता रहेगा

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है