पपीते का पौधा लगाने का सबसे आसान तरीका

21 August 2025

By: KisanTak.in

आप पपीते के पौधे को बीज और पौध दो तरीके से लगा सकते हैं

Credit: pinterest

शुरुआत में छोटे गमले में बीज या पौधे को रोपना चाहिए

Credit: pinterest

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी साफ और भुरभुरी हो, नमी बिल्कुल न हो

Credit: pinterest

मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिए वर्मी कंपोस्ट या गोबर खाद मिलाएं

Credit: pinterest

नियमित रूप से पौधे की सिंचाई करें, ध्यान रहे मिट्टी की नमी ना सूखने पाए

Credit: pinterest

जब पौधे 6-7 इंच के हो जाएं तो बड़े गमले में या सीधे जमीन में ट्रांसफर कर सकते हैं

Credit: pinterest

पौधे में हर महीने एक से दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद डालना अच्छा होता है

Credit: pinterest

देखभाल करते रहें, 2 साल में पौधे फल देते हैं, कुछ किस्में 1 साल में भी फलने लगती हैं

Credit: pinterest

पपीता खाना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest