वॉशिंग पाउडर से गुड़हल में खिल उठेंगे फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका

23 April 2025

Pic Credit: pinterest

अगर आपके घर में गुड़हल का पौधा है तो इसमें वॉशिंग पाउडर के इस्तेमाल की टिप्स ले लीजिए

Credit: pinterest

दरअसल, कई बार गुड़हल के पौधे में सफेद रंग के कीड़े लग जाते हैं जिन्हें मिलीबग कहते हैं

Credit: pinterest

इसके साथ ही गुड़हल के पौधे में चीटियां लगना और फूल कम आना आम बात है

Credit: pinterest

इसके लिए आप घर में रखे वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: pinterest

करना ये होगा कि पहले आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर लें और 1 लीटर पानी

Credit: pinterest

फिर इस पानी में ये वॉशिंग पाउडर अच्छे से मिला लें और स्प्रे बोतल में भरें

Credit: pinterest

अब इस वॉशिंग पाउडर के घोल को तेज धार के साथ पौधे पर छिड़कें

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि पानी मिट्टी में ना जाए, जहां कीड़ें हों बस वहीं निशाना लगाएं

Credit: pinterest

ये काम शाम के समय ही करें फिर अगले दिन पौधे पर साफ पानी का प्रयोग करें

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है