गमले में लगाना है सफेद गुलाब? जानिए सही तरीका

19 April 2025

Pic Credit: pinterest

ज्यादातर घरों में लोग लाल या गुलाबी रंग का ही गुलाब लगाते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आप आज घर पर सफेद रंग का गुलाब लगाने का तरीका जान लीजिए

Credit: pinterest

पतझड़ के बाद और बसंत के पहले का सीजन सफेद गुलाब के लिए अच्छा रहता है

Credit: pinterest

सफेद गुलाब लगाने से पहले गमले की मिट्टी में थोड़ी रेत और जैविक खाद मिला लीजिए

Credit: pinterest

साथ ही अगर संभव हो तो इस मिट्टी में कोको पीट और बोन मील भी मिला सकते हैं

Credit: pinterest

इसके बाद ये पॉटिंग अच्छे से मिलाएं और गमले में भर दें. फिर सफेद गुलाब की कटिंग लगाएं

Credit: pinterest

मगर ध्यान रहे कि कटिंग लगाते वक्त इसके निचले छोर पर थोड़ी हल्दी लगा दें

Credit: pinterest

फिर गमले में थोड़ा सा पानी छिड़किए और जहां अच्छी धूप आती हो वहां रख दें

Credit: pinterest

लेकिन अगर गर्मी के दिन में लगा रहे हैं तो इसे सीधी और तेज धूप से बचाएं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है