गमले में काली मिर्च उगाना चाहते हैं तो ये रहा सबसे आसान तरीका

13 January 2025

Pic Credit: pinterest

होम गार्डनिंग एक ऐसा काम है जिसे अब हर कोई करना चाहता है

Credit: pinterest

इससे आप घर पर एक दम शुद्ध और ताजे चीजें उगाकर खा सकते हैं

Credit: pinterest

इसलिए आज घर पर ही काली मिर्च उगाने का भी तरीका जान लीजिए

Credit: pinterest

काली मिर्च लगाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक मीडियम साइज का गमला लेना है

Credit: pinterest

अब सूखी और भुरभुरी मिट्टी में रेत और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट मिला लीजिए

Credit: pinterest

इसके बाद काली मिर्च की एक अच्छी वैरायटी का पौधा नर्सरी लाकर इसमें रोप दें

Credit: pinterest

पौधा रोपने के बाद इसमें हल्का सा पानी भी डाल दीजिए और अच्छी धूप वाली जगह पर रखें

Credit: pinterest

काली मिर्च के गमले में नमी बनाए रखना है और हर एक महीने के अंतराल में वर्मी कंपोस्ट डालें

Credit: pinterest

पौधा लगाने के करीब 3-4 सालों में इस पौधे में काली मिर्च लगना शुरू हो जाएंगी

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है