अगर आप सदाबहार का पौधा लगाना चाह रहे हैं तो बेहद आसान तरीका जान लीजिए
Credit: pinterest
सदाबहार का पौधा लगाने के लिए पहले एक मीडियम साइज का गमला ले लीजिए
Credit: pinterest
फिर इस गमले की तली पर एक छोटा पत्थर लगा दें ताकि जल निकासी सही रहे
Credit: pinterest
इसके बाद 50% मिट्टी लें, इसपर 30% कम्पोस्ट खाद डालें और साथ में 20% बालू या रेत भी मिलाएं
Credit: pinterest
ये सारी चीजें अच्छे से मिला लीजिए और फिर गमले में ये पॉटिंग भर दें
Credit: pinterest
अब इसमें एक छोटा सा गड्ढा करके सदाबहार का पौधा रोप दीजिए
Credit: pinterest
पौधा रोपने के बाद हल्की मिट्टी से ढकें और हाथों से थोड़ी थपकी दे दें
Credit: pinterest
इसके बाद गमले में कम से कम एक मग पानी डाल दीजिए
Credit: pinterest
लेकिन अगर आप बीज से सदाबहार लगाएंगे तो 10-14 दिन में अंकुरण होगा
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है
Credit: pinterest