हर कोई चाहता है कि उसके गमले में सुंदर सुगंधित मधुमालती के फूल खिलें
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में मधुमालती के फूल लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
मधुमालती का पौधा लगाने के लिए आपको एक बड़ा सा गमला लेना होगा
Credit: pinterest
गमले का जल निकासी का छेद खोलें और इसके लिए पॉटिंग तैयार करें
Credit: pinterest
इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी लें और इसमें थोड़ी खाद और रेत मिलाएं
Credit: pinterest
अब इस पॉटिंग को गमले में भरकर मधुमालती के पौधे को इसमें रोप दें
Credit: pinterest
ध्यान रहे पौधे के जड़ें मिट्टी से अच्छे से ढकी हों. अब इसे नियमित रूप से पानी देते रहें
Credit: pinterest
इसके बाद मधुमालती के पौधे को हर दो-तीन दिन में पानी देते रहें
Credit: pinterest
ये भी खयाल रहे कि हल्की धूप वाली जगह पर रखें और तेज धूप से बचाएं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है