बेहद आसान है गार्डन में दालचीनी उगाना, जानिए सिंपल टिप्स

08 June 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों हमारे देश में होम गार्डनिंग और इनडोर प्लांटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग फल-सब्जी और मसाले घर में खूब लगाते हैं

Credit: pinterest

आज आपको गमले में दालचीनी के पौधे लगाने की सिंपल टिप्स देते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट मिक्स कर लीजिए

Credit: pinterest

अब गमले में नर्सरी से लाए गए अच्छे क्वालिटी का पौधा गहराई में रोपें

Credit: pinterest

अब हल्की पानी डालें और गमले को ऐसी जगह पर रख दें जहां 6-8 घंटे की धूप आती रहे

Credit: pinterest

दालचीनी के पौधों को चींटियों से बचाना बहुत जरूरी है, चीटिंया पौधा खा जाती हैं

Credit: pinterest

अब समय-समय पर पौधों की कटाई-छंटाई जरूरी है, 45 दिनों में खाद दें

Credit: pinterest

पौधा तैयार होने में लगभग 3-4 सालों का समय लग सकता है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है