राख से खाद बनाना चाय बनाने से भी आसान, ये है तरीका

26 November 2024

Pic Credit: pinterest

बहुत सारे लोग गमलों के लिए नर्सरी से पैकेट वाली खाद पर पैसे खर्च करते हैं

Credit: pinterest

लेकिन एक बेहद असरदार खाद आप बड़ी आसानी से खुद ही बना सकते हैं

Credit: pinterest

हम बात कर रहे हैं राख से बनी खाद की जिसे बनाना बेहद ही आसान है

Credit: pinterest

गमलों के पौधों के लिए राख की खाद टॉनिक का काम करती है

Credit: pinterest

दरअसल, राख में फॉस्फोरस और नाइट्रोजन जैसे जरूरी तत्व होते हैं

Credit: pinterest

पौधों के लिए इसकी खाद बनाने के लिए एक बर्तन में राख भरें

Credit: pinterest

अब इस बर्तन में पानी भरकर इसे 24 से 48 घंटों के लिए छोड़ दें

Credit: pinterest

इसके बाद इसे छान लें और राख फेंककर पानी एक स्प्रे बोतल में भर लें

Credit: pinterest

स्प्रे बोतल में भरा ये पानी पौधों की जड़ों में छिड़क सकते हैं 

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...