जो भी किचन गार्डनिंग करता है, हरी धनिया तो जरूर उगाता ही है
Credit: pinterest
लेकिन गमले धनिया उगाना इतना आसान होता नहीं है जितना लगता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में धनिया उगाने के कुछ हैक्स बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो धनिया के दानों को कभी भी सीधे गमले में ना डालें
Credit: pinterest
धनिया लगाते वक्त इन्हें हाथों से या जमीन पर रगड़कर गमले में डालें
Credit: pinterest
इससे बीज टूट जाएंगे और इनमें जल्दी अंकुरण फूट जाएगा
Credit: pinterest
धनिया को जल्दी ग्रो कराने के लिए आप चाय और कॉफी का इस्तेमाल करें
Credit: pinterest
चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती को इकट्ठा करके गमले की मिट्टी में मिला सकते हैं
Credit: pinterest
इसी तरह कॉफी पाउडर को भी सीधा मिट्टी में मिलाने से फायदा दिखेगा
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है