गर्मी में अपना गार्डन चाहिए हरा-भरा तो ये टिप्स जरूर जान लें

04 April 2025

Pic Credit: pinterest

गर्मी में घर के गार्डन को हरा-भरा रखना बहुत कठिन काम हो जाता है

Credit: pinterest

मगर कुछ चीजों का खयाल रखकर आप अपनी बगिया गर्मी में भी मेंनटेन कर सकते हैं

Credit: pinterest

गर्मी में हमेशा लोकल पौधों को प्राथमिकता दें ये आपके यहां का मौसम ज्यादा अच्छे से झेल जाएंगे

Credit: pinterest

फूल, सब्जियों से लेकर फल वही लगाएं जो गर्मी में आपके इलाके में लगते हैं

Credit: pinterest

जिन बड़े गमलों को हटा नहीं सकते, उन्हें तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन शेड या पर्दा लगा दें

Credit: pinterest

गर्मी में पौधों की मिट्टी में एक बार रेत मिला दें और जल निकासी का छेद भी खुला होना जरूरी है

Credit: pinterest

वहीं अगर पौधे प्लास्टिक के गमले में लगे होंगे तो जल्दी मर सकते हैं. इसलिए हमेशा मिट्टी का गमला चुनें

Credit: pinterest

गर्मियों में पौधों में हमेशा पानी सुबह या फिर शाम के वक्त डालें. कभी भी पानी दोपहर को ना डालें

Credit: pinterest

अगर मिट्टी में नमी बनाए रखना है तो गमलों की मल्चिंग भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है