घर को खूबसूरत बनाने के लिए बेगोनिया का पौधा एक अच्छा विकल्प है
Credit: pinterest
अगर आप अपने घर पर बेगोनिया लगाने वाले हैं तो कुछ टिप्स भी जान लें
Credit: pinterest
ठंड में बेगोनिया लगा रहे हैं तो तापमान जब 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो तब रोपें
Credit: pinterest
बेगोनिया के गमले को ऐसी जगह रखें जहां, सीधी धूप ना आती हो लेकिन रोशनी खूब हो
Credit: pinterest
अगर घर में रोशनी कम है तो इसे 14 घंटे के लिए बल्ब की रोशनी में रखें
Credit: pinterest
साथ ही बेगोनिया के पौधे को हवादार दरवाजों और खिड़कियों से दूर रखना चाहिए
Credit: pinterest
इसके अलावा बेगोनिया के पौधे को जरूरत पड़ने पर ही पानी डालना चाहिए
Credit: pinterest
जब इसमें पानी दें तो बेगोनिया की पत्तियों के नीचे से पानी डालें
Credit: pinterest
बेगोनिया लगाने के लिए थोटा साइज का सिरेमिक गमला सही रहता है
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है