छत पर ही बन जाएगा सब्जी का बगीचा, जान लें ये टिप्स

22 October 2024

Pic Credit: pinterest

आजकल टेरेस गार्डनिंग बहुत सारे लोग करने लगे हैं

Credit: pinterest

टेरेस गार्डनिंग से छत तो सुंदर होती है बल्कि बचत भी खूब होती है

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको छत पर सब्जी लगाने की कुछ अहम टिप्स दे रहे हैं

Credit: pinterest

कोशिश करें कि छत पर बेल वाली सब्जियां जैसे- लौकी, तोरई, करेला, सेम आदि लगाएं

Credit: pinterest

दीवारों या ग्रिल पर रस्सियों के सहारे इन सब्जियों की बेल को उगा सकते हैं

Credit: pinterest

नर्सरी या बीज भंडार से रोग मुक्त पौधे और बीज ही खरीदें

Credit: pinterest

टेरेस गार्डनिंग में मिट्टी की जगह कोकोपीट का इस्तेमाल भी अच्छा रहता है

Credit: pinterest

सब्जियां अच्छी उगें, उसके लिए हर 6 महीने में खाद और मिट्टी बदलते रहें

Credit: pinterest

साथ ही सब्जी के पौधों और बीज का चुनाव गमले के साइज के हिसाब से ही करें

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है