टेरेस गार्डनिंग का है शौक? इस्तेमाल करें ये बेस्ट खाद

01 July 2024

Pic Credit: Pinterest

जिन लोगों के पास घर में कम होती है, वह अपनी छत पर गार्डनिंग करते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन अगर आप भी टेरेस गार्डनिंग करते हैं तो कुछ बेहरतरी खाद के बारे में जान लें

Credit: Pinterest

टेरेस गार्डन के लिए आप वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करेंगे तो ग्रोथ अच्छी होगी

Credit: Pinterest

केंचुआ खाद ना मिले तो गोबर से बना जैविक खाद इस्तेमाल करें

Credit: Pinterest

वर्मीकम्पोस्ट के अलावा एप्सम साल्ट भी पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: Pinterest

लेकिन ध्यान रहे कि एप्सम साल्ट को डायरेक्ट मिट्टी में डालने से पौधे जल भी सकते हैं

Credit: Pinterest

इसलिए एप्सम साल्ट को मिट्टी में मिलाकर एक दिन के लिए छोड़ दें

Credit: Pinterest

इसके बाद अगले दिन इसे इस्तेमाल कर सकते हैं

Credit: Pinterest

इसके इस्तेमाल से आपके टेरेस गार्डन पौधों की ग्रोथ बहुत तेजी से होगी

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है