क्या पीली पड़ रही हैं एरिका पाम की पत्तियां? ये उपाय आजमाएं

01 August 2025

By: KisanTak.in

एरिका पाम घर के अंदर ऑक्सीजन लेवल और खूबसूरती दोनों बढ़ाता है

Credit: pinterest

मगर इनडोर प्लांट होने की वजह से कई बार एरिका पाम की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं

Credit: pinterest

एरिका पाम की इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले तो इसे पानी देना कम कर दें

Credit: pinterest

एरिका पाम इनडोर लगा है तो हफ्ते में 1 से 2 बार ही पानी दें. अगर बाहर है तो 2-3 दिन में डालें

Credit: pinterest

ये भी चेक करें कि गमले में जल निकासी का छेद बंद ना हो. पत्तियां पीले होने का ये भी कारण है

Credit: pinterest

एक बात ये भी ध्यान रखें कि एरिका पाम को सीधी और तेज धूप में नहीं रखना चाहिए

Credit: pinterest

एरिका पाम को या तो घर के अंदर रखें या फिर आंशिक छाया वाली जगह पर ही रखें

Credit: pinterest

एरिका पाम की जो भी पत्तियां पीली पड़ रही हों, उन्हें कैंची से काट दीजिए

Credit: pinterest

इसके अलावा 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट 2 लीटर पानी में मिलाकर एरिका पाम पर स्प्रे कर सकते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest