अब लौकी भी उगेगी आपके गमले में वो भी बिना किसी तामझाम के!

18 February 2024

Pic Credit: pinterest

हरी सब्जियों का जिक्र हो तो सबसे पहले लौकी ही सभी के जेहन में आती है

Credit: pinterest

लौके से जुड़े कई तरह के हेल्थ बेनेफिट्स भी बताए जाते हैं

Credit: pinterest

लौकी के पौधे बेलदार होते हैं जिसको उगाने के लिए अधिक जगह चाहिए होती है

Credit: pinterest

लेकिन आज आपको जो ट्रिक बता रहे हैं उसकी मदद से गमले में भी लौकी उगा सकेंगे

Credit: pinterest

गमले में लौकी उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें और मिक्स सॉइल भर लें

Credit: pinterest 

अब इस गमले में लौकी के 3-4 बीज रोपकर थोड़ा मिट्टी चढ़ा दें और हल्की सिंचाई कर दें

Credit: pinterest

अब इस गमले को बालकनी या फिर किसी खुरदुरी दीवार के पास रख दें जहां प्रकाश आता रहे

Credit: pinterest

रोज बहुत ही हल्की सिंचाई करें और एक हफ्ते में ही बीज अंकुरित हो जाएगा

Credit: pinterest 

दो से तीन महीने में ही बालकनी के सहारे ये पौधा बढ़ने लगेगा और फल देगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...