मुरझाए पौधों में जान फूंकने वाले नुस्खों से खिलेंगे फूल

3 January 2024

Pic Credit: pinterest

गार्डन में कई तरह के पेड़-पौधों को लगाया जाता है

Credit: pinterest

असल में पौधे हमारे जीवन में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं

Credit: pinterest

कई  बार देखभाल के बाद ये पौधे सूख जाते हैं

Credit: pinterest

कुछ टिप्स से पौधों को आसानी से हराभरा रख सकते हैं

Credit: pinterest

पौधों को हरा रखने के लिए गमले में अच्छी क्वालिटी की खाद या मिट्टी यूज करें

Credit: social media

पौधे में नर्सरी से खरीदी गई क्वालिटी वाली खाद डालें

Credit: pinterest

पौधों को हरा रखने के लिए समय-समय पर गुड़ाई करना चाहिए

Credit: pinterest

इसके लिए गमले की मिट्टी की गुड़ाई करें और पानी डालें

Credit: pinterest

ऐसा करने से मुरझा रहे पौधे को नई जान मिलती है और पौधे हमेशा हरे-भरे रहते हैं

Credit: pinterest

मुरझाई और खराब पत्तियों और टहनियों से हटा देना चाहिए

Credit: pinterest

पौधों को हरा रखने के लिए कटाई-छटाई करना भी जरूरी होता है

Credit: pinterest

मौसम की जरूरत के हिसाब से पानी जरूर देना चाहिए

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...