अब गर्मियां आते ही जरा सी लापरवाही में गमलों में लगे पौधे सूख सकते हैं
Credit: pinterest
इसलिए जरूरी है कि गर्मी में अपने पौधों का सही से खयाल रखने की टिप्स पता हों
Credit: pinterest
ये लाजमी है कि गर्मी में पौधे को बहुत पानी चाहिए होगा मगर पानी कब और कितना देना है ये जरूरी है
Credit: pinterest
लिहाजा पौधों को हमेशा सुबह या फिर शाम के वक्त ही पानी देना चाहिए, ताकि ये इनकी जड़ों तक पहुंच सके
Credit: pinterest
हमेशा ध्यान रखें कि पौधे को कभी दोपहर के वक्त पानी ना दें वरना ये जल्दी सूख जाएगा
Credit: pinterest
वहीं तेज धूप से बचाने के लिए गमलों को हल्की छाया वाली जगह पर रखें या फिर इनके ऊपर शेड का इंतजाम करें
Credit: pinterest
कोशिश करें गमले ऐसी जगह रख दें जहां सुबह-शाम की करीब 1-2 घंटे धूप आती हो
Credit: pinterest
इसके अलावा गर्मी के दिनों में महीने में एक-दो बार पौधों को जैविक लिक्विड खाद भी देते रहें
Credit: pinterest
कोशिश करें कि गर्मियों में जो भी पौधा लगाएं तो गमला मिट्टी का ही हो
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है