बारिश में नहीं खराब होगा मनी प्लांट, पहले ही कर लें ये काम

07 August 2024

Pic Credit: social media

बारिश के मौसम में मनी प्लांट बहुत तेजी से बढ़ता है और ज्यादा पानी से खराब भी नहीं होता

Credit: social media

लेकिन इस मौसम में मनी प्लांट की पत्तियां और जड़े खराब हो सकती हैं  

Credit: social media

इसलिए हम आपको मनी प्लांट के लिए कुछ जरूरी सलाह दे रहे हैं

Credit: social media

मनी प्लांट तेजी से बढ़े इसके लिए इसमें मॉस स्टिक का उपयोग करें

Credit: social media

दरअसल, मनी प्लांट के बगल से भी जड़ें निकलती हैं, मॉस स्टिक लगाने से बगल की जड़ें सूखती नहीं हैं

Credit: social media

बरसात के मौसम में मनी प्लांट को एक से दो घंटे की धूप मिलनी भी जरूरी है

Credit: social media

वहीं गमले के जल निकासी वाले छेद को भी खोल दें, ताकि जड़ों में पानी ना भरा रहे

Credit: social media

मनी प्लांट की जब भी कटाई करें तो हमेशा टहनी में निकलने वाली जड़ से करें

Credit: social media

वहीं अगर आप इस मौसम में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो कटिंग बड़े आसानी से लगा जाएगी

Credit: social media

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है