घर के गमले में कैसे उगाना है रजनीगंधा जान लीजिए

13 April 2024

Pic Credit: pinterest

रजनीगंधा फूलों की एक बहुत खास किस्म है, इसके बहुत से उपयोग हैं

Credit: pinterest

रजनीगंधा के फूल अपनी खुशबू की वजह से फेमस हैं, कई उपयोगी चीजें बनाई जाती हैं

Credit: pinterest

रजनीगंधा के फूलों की खेती करके किसान तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

रजनीगंधा उगाने के लिए आपको खेत की जरूरत नहीं घर के गमले में भी उगा सकते हैं

Credit: pinterest

गमले में उगाने के लिए मीडियम साइज का गमला लें और मिक्स साइल भरें

Credit: pinterest

इस गमले में आपको रजनीगंधा के बल्ब रोपने होंगे, रोपाई के बाद हल्का सींचें

Credit: pinterest

इस गमले को ऐसी जगह में रखना है जहां सूर्य की पर्याप्त रोशनी बनी रहे

Credit: pinterest

ध्यान रहे गमलों में किसी प्रकार का खरपतवार ना उगने पाए

Credit: pinterest

नियामित देखभाल करने पर लगभग पांच महीने बाद फूल खिलेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है