कीचड़ में नहीं आपके घर पर भी खूब खिलेगा कमल, ऐसे उगाएं

04 November2023

Credit: pinterest

कमल के फूल के बारे में आप सब अच्छी तरह से जानते हैं

Credit: pinterest

कमल के फूल त्योहार और पूजन में खूब इस्तेमाल किया जाता है

Credit: pinterest

कमल के फूल कीचड़ में खिलत हैं ऐसा आपने पहले कई बार सुना होगा

Credit: pinterest

आपने कमल के फूल आमतौर पर नदी और तालाबों में ही देखे होंगे

Credit: pinterest

आज आपको घर पर कमल उगाने की टिप्स बताते हैं

Credit: pinterest

कमल को बीजों से आसानी से उगाया जा सकता है, ये बीज नर्सरी या ऑनलाइन खरीद सकते हैं

Credit: pinterest

एक बाल्टी में पहले रेत, फिर कंपोस्ट फिर काली मिट्टी और पानी डालकर छोड़ दें

Credit: pinterest

एक हफ्ते बाद कमल के बीज को छेंड वाले हिस्से से घिस कर गिलास में पानी भरकर बीज डाल दें

Credit: pinterest

गिलास को धूप वाले स्थान में रखें और पानी बदलते रहिए 10 दिनों में अंकुरित होने लगेगा

Credit: pinterest

जब छः इंच लंबा प्लांट हो जाए तो बाल्टी में रोप दें 5-6 महीने में कमल तैयार हो जाएगा

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है