चौमासे में छत और बालकनी में ऐसे उगाएं ताजी हरी सब्जियां

07 July 2025

By: KisanTak.in

बरसात में उगाने के लिए पालक, मेथी, धनिया, तुलसी, हरा प्याज़, लौकी, तोरई और भिंडी जैसी सब्जियां अच्छी रहती हैं

Credit: pinterest

सही सब्ज़ियों का चुनाव

चूंकि बरसात में उगा रहे हैं तो ऐसे गमले या ग्रो बैग लें जिनमें पानी की निकासी अच्छी हो पाए. पानी अगर रुका तो पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं

Credit: pinterest

पॉट या ग्रो बैग

जब भी किसी गमले में सब्जी की पौध लगाएं तो इसके नीचे एक परत ईंट के टुकड़े या कोयले की लगाएं. इससे बारिश का पानी बाहर निकलता रहेगा

Credit: pinterest

ड्रेनेज का खास ध्यान

चौमासे में लगाने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट के साथ बालू जरूर मिलाएं. इससे मिट्टी पानी सोखने लायक हो जाएगी और जड़ें अच्छी रहेंगी

Credit: pinterest

मिट्टी का सही मिश्रण

ये गलती बहुत लोग करते हैं. बरसात में सब्जी के बीजों को पहले किसी ट्रे या छोटे पॉट्स में अंकुरित करें, इसके बाद मजबूत पौधों को बड़े गमलों में रोपें

Credit: pinterest

बीजों को सीधे न बोएं

तेज बारिश लगभग हर सब्जी के पौधे के लिए नुकसानदायक है. इन्हें बचाने के लिए छत या बालकनी में पौधों के ऊपर नेट या ट्रांसपेरेंट शेड लगाएं

Credit: pinterest

बरसात से बचाव 

हर 15 से 20 दिन में गोबर की खाद या कम्पोस्ट भी डालते रहें. ध्यान रहे कि बरसात में रासायनिक खाद से जड़ें जल सकती हैं

Credit: pinterest

खाद का संतुलित प्रयोग

नीम का तेल, लहसुन का पानी या घर का बना जैविक स्प्रे सब्जी के इन पौधों में इस्तेमाल करते रहें ताकि पौधे कीटों से सुरक्षित रहें

Credit: pinterest

कीड़ों से बचाव

हर 2–3 दिन में पौधों को जांचें, पीले पत्ते हटाएं और जरूरत हो तो पौधों को हल्के सहारे से बांधें।

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है

नियमित निगरानी