07 July 2025
By: KisanTak.in
बरसात में उगाने के लिए पालक, मेथी, धनिया, तुलसी, हरा प्याज़, लौकी, तोरई और भिंडी जैसी सब्जियां अच्छी रहती हैं
Credit: pinterest
चूंकि बरसात में उगा रहे हैं तो ऐसे गमले या ग्रो बैग लें जिनमें पानी की निकासी अच्छी हो पाए. पानी अगर रुका तो पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं
Credit: pinterest
जब भी किसी गमले में सब्जी की पौध लगाएं तो इसके नीचे एक परत ईंट के टुकड़े या कोयले की लगाएं. इससे बारिश का पानी बाहर निकलता रहेगा
Credit: pinterest
चौमासे में लगाने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट के साथ बालू जरूर मिलाएं. इससे मिट्टी पानी सोखने लायक हो जाएगी और जड़ें अच्छी रहेंगी
Credit: pinterest
ये गलती बहुत लोग करते हैं. बरसात में सब्जी के बीजों को पहले किसी ट्रे या छोटे पॉट्स में अंकुरित करें, इसके बाद मजबूत पौधों को बड़े गमलों में रोपें
Credit: pinterest
तेज बारिश लगभग हर सब्जी के पौधे के लिए नुकसानदायक है. इन्हें बचाने के लिए छत या बालकनी में पौधों के ऊपर नेट या ट्रांसपेरेंट शेड लगाएं
Credit: pinterest
हर 15 से 20 दिन में गोबर की खाद या कम्पोस्ट भी डालते रहें. ध्यान रहे कि बरसात में रासायनिक खाद से जड़ें जल सकती हैं
Credit: pinterest
नीम का तेल, लहसुन का पानी या घर का बना जैविक स्प्रे सब्जी के इन पौधों में इस्तेमाल करते रहें ताकि पौधे कीटों से सुरक्षित रहें
Credit: pinterest
हर 2–3 दिन में पौधों को जांचें, पीले पत्ते हटाएं और जरूरत हो तो पौधों को हल्के सहारे से बांधें।
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है