गार्डन में शिमला मिर्च उगाने की आसान टिप्स जान लीजिए

24 August 2024

Pic Credit: pinterest

इन दिनों हमारे देश में होम गार्डनिंग लोगों का खास शौक बन रहा है

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में आमतौर पर फूल और सब्जियां ही उगाते हैं

Credit: pinterest

अगर आप घर में शिमला मिर्च उगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है

Credit: pinterest

शिमला मिर्च उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लेना होगा

Credit: pinterest

इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी रेत और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट मिलाकर भरें

Credit: pinterest

अब आपको गमले में तीन से चार पकी हुई शिमला मिर्च के बीज 2-3 सेमी गहराई में रोपराना है

Credit: pinterest

इस गमले में हल्का पानी डालकर ऐसी जगह पर रख दें जहां दिन में 8 घंटे घूप आती हो

Credit: pinterest

गमले में तब पानी दें जब मिट्टी की नमी सूखती नजर आने लगे

Credit: pinterest

गमले में चार महीने के बाद शिमला मिर्च के फल लगने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है