गुलाब फूलों का राजा है, अपनी खुशबू और खूबसूरती के लिए फेमस है
Credit: pinterest
गुलाब एक खास फूल है लेकिन इसे उगाने का तरीका बेहद आम है, हर जगह उग सकता है
Credit: pinterest
गुलाब का पौधा तो आसानी से तैयार हो जाता है लेकिन मनमुताबिक फूल नहीं खिल पाते
Credit: pinterest
आपके गार्डन का पौधा भी मनमुताबिक फूल नहीं देता तो कुछ खास बातों पर गौर करें
Credit: pinterest
सबसे जरूरी है पौधों की प्रूनिंग करना, मतलब सूखी टहनियों की कटाई-छंटाई करते रहें
Credit: pinterest
पौधों को पानी की जरूरत तो होती है लेकिन जलभराव नहीं करना है, हल्की सिंचाई करें सिर्फ नमी बनी रहे
Credit: pinterest
पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए गोबर की खाद में अंडों के छिलके मिलाकर पौधों पर छिड़कें
Credit: pinterest
किचनवेस्ट से खाद बनाकर पौधों में इस्तेमाल करें सस्ती और असरदार खाद है
Credit: pinterest
अगर पौधों में कीट लग गए हैं तो नीम के तेल का छिड़काव करें, केमिकल से बचें
Credit: pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...