पहली बार गुलाब का पौधा लगाने वाले जान लें सभी जरूरी बातें...

07 March 2025

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं

Credit: pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले लोग गुलाब लगाने जा रहे हैं तो खास बातें जान लेते हैं

Credit: pinterest

गुलाब का पौधा लगाने के लिए किसी पुराने मैच्योर पौधे की पुरानी कलम को तिरछा काट लें

Credit: pinterest

रोपाई से 24 घंटे पहले इस कलम को साफ पानी में भिगोकर रख दें

Credit: pinterest

अब जिस गमले में रोप रहे हैं उसमें मिट्टी के साथ कुछ जरूरी चीजें जरूर मिला लें

Credit: pinterest

मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट या फिर रेत मिला लीजिए और इसी में कमल रोप दें

Credit: pinterest

रोपाई के बाद हल्का पानी डालें और गमले को ऐसी जगह पर रख दीजिए जहां प्रकाश आता हो

Credit: pinterest

ध्यान रहे गमले को ना जरूरत से ज्यादा पानी दें ना ही सीधी धूप में रखिए

Credit: pinterest

एक महीने के बाद गमले को एक मुट्ठी खाद दें, तीन-चार महीने में फूल खिलने लगेंगे

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है