08 July 2025
By: KisanTak.in
ये कुबेराक्षी का पौधा है जिसे क्रासुला या जेड प्लांट भी कहते हैं. ये धन के देवता कुबेर को बहुत प्रिय है. इसे घर में लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं
Credit: pinterest
क्रासुला के लिए आपको ऐसा गमला लेना होगा जिसमें नीचे छेद हो ताकि पानी की निकासी हो सके. इसके लिए मिट्टी या सिरेमिक का गमला सही रहेगा
Credit: pinterest
क्रासुला को हल्की और जलनिकासी वाली मिट्टी चाहिए होती है. इसके लिए 50% गार्डन मिट्टी + 30% रेत + 20% गोबर की खाद या कम्पोस्ट मिलाएं
Credit: pinterest
इस गमले में मिट्टी का मिश्रण भरकर हेल्दी क्रासुला का एक तना लगाएं. क्रासुला की 4 से 5 इंच की काटिंग लें या तैयार पौधs की नर्सरी लें
Credit: pinterest
अगर कटिंग से लगा रहे हैं तो कटिंग को पहले 1–2 दिन छायादार जगह में रखें ताकि कटा हुआ हिस्सा सूख जाए और सड़े नहीं
Credit: pinterest
मिट्टी में 1–2 इंच गहरा गड्ढा बनाएं और फिर क्रासुला की कटिंग या पौधे को उसमें लगाएं. मिट्टी हल्के हाथ से दबाएं
Credit: pinterest
इस पौधे को पहली बार थोड़ा ही पानी दें. बस इतना पानी डालें कि मिट्टी नम हो जाए. क्रासुला को ज़्यादा पानी की जरूरत नहीं होती
Credit: pinterest
क्रासुला के गमले को ऐसी जगह रखें जहां इसे 2 से 4 घंटे तक अप्रत्यक्ष या हल्की धूप मिलती रहे. सीधी धूप में रखने से बचें
Credit: pinterest
जेड प्लांट को पानी सिर्फ तब दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए. इसे हर 15 से 20 दिन में थोड़ा जैविक खाद दे सकते हैं
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है