गमले में लौंग लगाने के लिए ये तरीका आएगा काम, जल्दी होगी ग्रोथ

14 September 2025

By: KisanTak.in

लौंग एक ऐसी काम की चीज है जो हर किसी के घर में होना ही चाहिए

Credit: pinterest

इसलिए हम आपको इसे अपने गमले में लगाने का तरीका बता रहे हैं

Credit: pinterest

लौंग का पौधा लगाने के लिए इसके ताजा बीज को सुखाना जरूरी है

Credit: pinterest

बीज ना मिले तो नर्सरी से इसकी पौध भी लेकर लगा सकते हैं

Credit: pinterest

लौंग के लिए 16–18 इंच का गहरा और चौड़ा गमला चाहिए होगा

Credit: pinterest

गमले का जल निकासी का छेद खोलें और फिर मिट्टी का मिश्रण भरिए

Credit: pinterest

ध्यान रहे कि रेतीली दोमट मिट्टी के साथ गोबर की खाद और बालू मिलाना ना भूलें

Credit: pinterest

अब इस गमले में नर्सरी से लाई पौध को सीधा लगा दें, हल्का पानी छिड़क दें

Credit: pinterest

फिर इस गमले को आधी धूप और आधी छांव वाली जगह कर रख दें. पौधा लग जाएगा

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest