18 August 2025
By: KisanTak.in
ब्रह्मकमल को भगवान ब्रह्मा का फूल माना जाता है. ये रात में खिलता है और सुगंध देता है
Credit: pinterest
इसलिए आज हम आपको घर के गमले में ब्रह्मकमल का पौधा लगाने का तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले इसके लिए आप 10–12 इंच का गमला लें और इसका ड्रेनेज छेद खोलें
Credit: pinterest
फिर इसके लिए 40% मिट्टी, 30% गोबर की खाद, 20% रेत और 10% कोकोपीट मिला लें
Credit: pinterest
ब्रह्मकमल को आप कटिंग से लगा सकते हैं. इसकी 6-8 इंच लंबी हरी कलम काट लें
Credit: pinterest
फिर इस कलम को पहले एक दिन छांव में रखकर सुखाएं, ताकि इसका रस सूख जाए
Credit: pinterest
एक दिन बाद इस कलम को गमले में 2–3 इंच गहरा गाड़ दें और हल्का पानी छिड़कें
Credit: pinterest
इसे गर्मी में 2–3 दिन में हल्का पानी और ठंडी में 7 से 10 दिन में ही पानी दें
Credit: pinterest
ब्रह्मकमल को थोड़ी धूप और थोड़ी छांव में रखें. इसमें 3–4 साल में फूल आते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest