21 September 2025
By: KisanTak.in
सितंबर–अक्टूबर का मौसम गमले में सब्जी लगाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है
Credit: pinterest
इसलिए हम आपको गमले में बैंगन (Brinjal) उगाने का आसान तरीका बता रहे हैं
Credit: pinterest
सबसे पहले तो आपको नर्सरी से बैंगन का बढ़िया बीज खरीदना होगा
Credit: pinterest
फिर इसके लिए भुरभुरी, जैविक खाद वाली और अच्छी जल निकाली वाली मिट्टी बनानी होगी
Credit: pinterest
जब गमले में बीज बोएं तो पहले किसी प्लेट में या छोटे गमले में बीजों को अंकुरित कर लें
Credit: pinterest
इसके बाद बैंगन की पौध जब 15–20 दिन की हो जाए तो इसे बड़े गमले में शिफ्ट कर दें
Credit: pinterest
जब इसे बड़े गमले में लगा दें तो नियमित रूप से हल्की सिंचाई करते रहें. मगर पानी जमा ना होने दें
Credit: pinterest
अगर गमले में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट डाल देंगे तो और भी अच्छी ग्रोथ होगी
Credit: pinterest
इसके बाद बैंगन के पौधे में 60–70 दिन के बाद फल लगने शुरू हो जाएंगे
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest